देहरादून: प्रदेश में प्रवासियों के आने का क्रम लगातार जारी है. ऐसे में सरकार ने बाहर से आए प्रवासियों के रुकने के लिए जगह-जगह क्वारंटाइन केंद्र के इंतजाम किए हैं. मगर कांग्रेस पार्टी प्रवासियों को सरकार की तरफ से किए गए क्वारंटाइन के इंतजामों से नाराज है, इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए प्रवासियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आग्रह किया है.
बता दें, इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के सहयोगी संगठन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार पीएम केयर्स फंड और सीएम फंड के नाम पर धन एकत्रित कर रही है, लेकिन उस धन का कहां उपयोग हो रहा है यह पता नहीं चल पा रहा है, उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बीते रोज दिल्ली की फ्लाइट से देहरादून के प्रवासी जब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे तो प्रशासन उनको क्वारंटाइन करने के लिए देहरादून स्थित त्यागी रोड के होटल पर लाया, जहां उनको बताया गया कि 10 या 14 दिन के क्वारंटाइन के लिए उन्हें इस होटल में रुकना है, जिसका भुगतान उन्हें स्वयं करना होगा, मगर होटल और प्रशासन की बदइंतजामी से प्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पढ़े-दुनियाभर में 3.46 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े