उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवाला: कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिलने पर भीड़ भड़की, लोगों ने आरोपी को पीटा, एक गिरफ्तार - कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिलने पर भीड़ भड़की

डोईवाला में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब एक कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिला. यह खबर मिलते ही हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच गए और दुकानदार के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है.

beef found in Doiwala
गोमांस मिलने पर हंगामा

By

Published : Apr 20, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 9:49 PM IST

डोईवाला: कोतवाली अंतर्गत माजरी ग्रांट फन वैली के सामने एक कबाड़ी की दुकान में बोरे में गोमांस भरा मिला. जिसकी सूचना तेजी से क्षेत्र में फैली तो हंगामा खड़ा हो गया. हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा काटा. आरोप लगाया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान की आड़ में गोकशी का धंधा किया जा रहा है.

डोईवाला में बुधवार को एक कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिलने से क्षेत्र में बवाल मच गया और बात हाथापाई पर उतर आई. आक्रोश जताते हुए हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया.

कबाड़ी की दुकान में गोमांस मिलने पर भीड़ भड़की.

ये भी पढ़ेंःछह साल की बच्ची ने रखा रोजा तो हिंदू परिवार ने उतारी आरती

वहीं, आक्रोशित भीड़ को संभालना पुलिस के लिए कठिन होता गया और भीड़ की नाराजी को देखते हुए दुकानदार को हिरासत में लिया. फिलहाल, माहौल शांत है. पुलिस ने सभी से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

Last Updated : Apr 20, 2022, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details