देहरादून: उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज है. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री नाराज चल रहे हैं. नाराजगी इसलिए है, क्योंकि आलाकमान ने दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना कर सभी को चौंका दिया है. अचानक से पुष्कर सिंह धामी का नाम आने के बाद ना केवल उत्तराखंड के राजनीति के जानकार भी हैरान हैं. बल्कि पार्टी के ही वरिष्ठ नेताओं के माथे पर भी बल आ गया है.
रमेश पोखरियाल 'निशंक', अनिल बलूनी, मदन कौशिक, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल यह सब ऐसे नाम हैं, जो उत्तराखंड की राजनीति में सालों से अपनी अलग पहचान रखते हैं. कई नेता इसी दिन का इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें राज्य में उनके मन मुताबिक पद मिलेगा, मगर पुष्कर सिंह धामी के आ जाने के बाद से यह सभी नेता इसलिए भी हैरान और परेशान हैं, क्योंकि पुष्कर सिंह धामी सभी नेताओं में सबसे युवा हैं.
पढ़ें-'क्यों बार-बार बदल जाती है सीएम की कुर्सी', सिर्फ एक ने पूरे किए कार्यकाल
अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2022 के बाद दोबारा बहुमत में आती है तो इतना तय है कि मुख्यमंत्री धामी ही बनेंगे. जिसके बाद इन तमाम हैवीवेट नेताओं की राजनीति पर लंबे समय के लिए विराम लग जाएगा.