उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी BJP में पालिका के खिलाफ आक्रोश, नामित सदस्यों से अभद्रता का आरोप

मसूरी नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में भाजपा के नामित सदस्यों से लगातार अभद्रता से भाजपा मंडल में आक्रोश है. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल का कहना है कि मसूरी नगर पालिका परिषद में दो नामित सदस्य अरविंद सेमवाल और मदन मोहन के साथ सभासद और पालिका अध्यक्ष लगातार अभद्रता कर रहे हैं.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Jun 23, 2022, 7:08 PM IST

मसूरी:नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में लगातार भाजपा के नामित सदस्यों अरविंद सेमवाल और मदन मोहन शर्मा के साथ की जा रही अभद्रता को लेकर मसूरी भाजपा मंडल ने खासी नाराजगी व्यक्त है. इसको लेकर भाजपा की मसूरी में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी और जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह ने शिकायत की है.

भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि बीजेपी सरकार ने मसूरी नगर पालिका परिषद में दो नामित सदस्य अरविंद सेमवाल और मदन मोहन शर्मा को भेजा है लेकिन नगर पालिका परिषद में चुने हुए सभासद और पालिका अध्यक्ष लगातार उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं. वहीं, उनके कार्यक्षेत्र में भी हस्तक्षेप किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक में दोनों सदस्यों को अपनी बात नहीं रखनी दी जा रही है, जिस मुद्दे पर वह बात रख भी रहे है उन मुद्दों को दरकिनार कर दिया जा रहा है.

मसूरी BJP में पालिका के खिलाफ आक्रोश.

उन्होंने कहा कि नामित सभासद मदन मोहन शर्मा द्वारा हाल में हुई बोर्ड बैठक में मसूरी में मासोनिक लॉज पर निर्माणाधीन पार्किंग को आवासीय योजनाओं पर तब्दील करने पर ऐतराज जताया था, जिस पर पालिका सदन में उनके साथ चुने हुए सदस्य द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई. उन्होंने बताया कि मदन मोहन शर्मा द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद मूर्ति को मसूरी में लगाने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है, जिसको लेकर भी पालिका सदन में उनका और महापुरुष अटल जी का अपमान किया जा रहा है.

उनको कहा गया कि पालिका ने मसूरी पेट्रोल पंप के पास अटल जी की मूर्ति लगाने के लिए जगह चिन्हित करने की बात कही गई लेकिन वहां पर भाजपा का एतराज है. उन्होंने कहा कि पालिका के चुने हुए सदस्यों का कहना है कि देश 40 से 50 भारत रत्न हैं, क्या सभी की मूर्ति मसूरी में लगाई जाएगी. इस पर मदन मोहन शर्मा को गहरा आघात लगा है.

भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि नगर पालिका में सारे नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है, जिसकी लगातार विभिन्न माध्यमों से शिकायत की जा रही है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुलिस से शासन स्तर से पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, अटल जी की मूर्ति मसूरी के कंपनी गार्डन में स्थापित करने के साथ कंपनी गार्डन का नाम अटल गार्डन रखने की भी मांग की है.
पढ़ें- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री का उत्तराखंड को आश्वासन, मिलेगी हर मदद

उन्होंने कहा कि पालिका में नामित सदस्यों के साथ अभद्रता की गई या उनके अधिकारों का हनन किया गया तो जल्द मसूरी भाजपा मंडल पालिका प्रशासन और चुने हुए लनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिये बाध्य होगा. मसूरी नगर पालिका परिषद के नामीत सदस्य मदन मोहन शर्मा ने कहा कि वह एक सीनियर सिटीजन हैं और नगर पालिका में में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर उनके द्वारा लगातार आवाज उठाते रहे है लेकिन उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है.

वहीं, नगर पालिका में जनप्रतिनिधि मसूरी के विकास को लेकर नहीं अपने विकास को लेकर काम कर रहे हैं, जिस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अभी मौखिक शिकायत भाजपा मंडल अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को की है. जल्द ही मसूरी नगर पालिका परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर उचित जांच करने की मांग शासन स्तर से करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details