उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: पेयजल निर्माण निगम के कार्य में हो रही लापरवाही से लोगों में आक्रोश - मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना

मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत पानी की लाइन बिछाने का कार्य कर रहा है. लेकिन कार्य में लापरवाही के चलते विभिन्न क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Works of Drinking Water Corporation
पेयजल निर्माण निगम के कार्य

By

Published : Oct 1, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 9:02 AM IST

मसूरी:उत्तराखंड पेयजल निगम इन दिनों मसूरी पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत पानी की लाइन बिछाने का कार्य कर रहा है. लेकिन कार्य में लापरवाही के चलते विभिन्न क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जगह-जगह सड़कों के टूटे होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. शहर में पेयजल लाइनों के लिए सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोद दिया है. ऐसे में सड़कों पर गड्ढों के साथ ही कई जगह मलबा पड़ा है. जो इस बरसात के कारण फिसलन पैदा कर रहा है. पेयजल निर्माण निगम की इस लापरवाही से लोगों में भारी आक्रोश है.

पेयजल निर्माण निगम की लापरवाही व गैर जिम्मेदाराना कार्य के कारण मसूरी शहर के जीरो प्वांइट से सांझा दरबार जाने वाले संपर्क ओल्ड कैंपटी मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खोद दिया गया है. मलबा सड़क पर पड़ा है. बारिश से मलबा सड़क फैल गया है. जिससे पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई वाहन सड़क पर मलबा होने से फंस जाती है. लोग इस मार्ग पर पैदल भी नहीं चल पा रहे है. प्रातः स्कूल जाने वाली एक छात्रा इस मलबे में फिसल गई व चोटिल होकर घर लौट गई. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया व कार्यदायी संस्था के खिलाफ एकत्र होकर काम को रुकवा दिया.

लोगों में आक्रोश.

वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय सभासद कुलदीप रौंछेला ने बताया कि जनहित का कार्य किया जा रहा. लेकिन गलत ढंग से सड़क को खोदा गया है. जबकि विभाग के साथ पहले ही बात हुई थी कि एक दिन में जितने पाइप बिछाए जाएंगे उतनी ही सड़क को खोदी जाएगी, लेकिन कार्यदायी संस्था ने सड़क को गलत तरीके से खोद दिया. जिससे लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है.

स्थानीय निवासी देवचंद कुमाई ने बताया कि पिछले बीस दिनों से लोग परेशान हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि विभाग ने साइड में जो साइन बोर्ड लगाया है उसमें जिन अधिकारियों के नाम और फोन नंबर लिखे हैं उन फोन नंबर पर कॉल करते हैं तो अधिकारी कहते हैं कि मसूरी से उनका दो माह पहले ट्रांसफर हो गया है. ऐसे में स्थानीय लोग अपनी समस्या किसके सामने रखें.

पढ़ें:जिम कॉर्बेट पार्क में वन्य जीव सप्ताह का आगाज, 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा हाथी दिवस

स्थानीय निवासी रिटायर्ड कर्नल सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि एक माह पहले क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़क को खोद दिया, लेकिन सड़क को आज तक ठीक नहीं किया गया. जिससे लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने कहा कि सड़क पर पैदल चलने में परेशानी हो रही. दुपहिया वाहन सड़क पर वाहन नहीं चल पा रहे है. अगर किसी की तबीयत खराब हो जाए तो वह अस्पताल नहीं जा सकता. यही नहीं विभाग से पहले कहा गया था कि इस रोड को एक साथ न खोदा जाए पहले एक ओर से खोदा जाए ताकि दूसरी ओर से लोग आ जा सकें. इसका कार्य पूरा होने पर दूसरी तरफ से खोदा जाए.

पेयजल निर्माण निगम के सहायक अभियंता एमएस मनराल ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर मिट्टी आ गई है. लेकिन आगे से साइड पर मौजूद लोगों को निर्देश दिए गये हैं कि जितने पाइप एक दिन में बिछाए जाएंगे उसको ढक दिया जाएगा. ताकि लोगों को परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि कार्य में कंपनी लापरवाही करेगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सड़क को जल्दी ठीक किया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details