विकासनगर:हरबर्टपुर में किसान सेवा सहकारी समिति में धान की खरीद न होने पर किसानों में आक्रोश देखने को मिला है. किसानों ने धान की खरीदारी को व्यवस्थित करने की मांग की है. बता दें कि, विकासनगर के हरबर्टपुर में किसान अपनी धान की फसलों को ट्रैक्टरों में लाकर सहकारी सेवा समिति के बाहर घंटों खड़े रहे. किसानों ने अपनी धान बिक्री को लेकर 24 तारीख के टोकन कटवाए गए थे.
इसी बीच तीन दिन का अवकाश होने के चलते किसान सोमवार को अपनी धान की फसल को लेकर किसान सेवा सहकारी समिति हरबर्टपुर पहुंचे. जहां गेट पर ताला लगा हुआ था. जिसको लेकर किसानों में काफी गुस्सा है. किसानों का आरोप है कि उन्हें सुविधा के नाम पर बेवकूफ बनाया जा रहा है. जिससे किसान भटकने को मजबूर है. जबकि खाद्य विभाग द्वारा सहकारी समितियों को अनाज खरीदने की स्वीकृति मिली है. लेकिन समितियों की मनमर्जी से किसान परेशान हैं.