ऋषिकेश:बनखंडी में एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में उपभोक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. मौके पर राशन कार्डधारकों ने डीलर पर राशन में घटतौली व कालाबाजारी का आरोप भी लगाया. साथ ही चेतावनी दी कि विभागीय कार्रवाई ना होने पर आंदोलन किया जाएगा.
शनिवार को पूर्व सभासद हरीश तिवाड़ी के नेतृत्व में बनखंडी के उपभोक्ता राशन डीलर राजेन्द्र यादव की दुकान पहुंचे. जहां दुकान बंद मिलने पर हरीश तिवाड़ी ने जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत कंडारी को फ़ोन कर समस्या की जानकारी दी. साथ ही बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर पूर्व में राशन डीलर दो बार उपभोक्ताओं से फॉर्म जमा करा चुका है. लेकिन कई कार्डधारकों को दो माह से राशन नहीं दे रहा है. वहीं जब लोग राशन की मांग कर रहे हैं तो 'तुम्हारा राशन नहीं आया है तीसरी बार फॉर्म भरकर दो तब राशन तीन महीने बाद मिलेगा' कहकर परेशान कर रहा है. वहीं, जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
वहीं पूर्व सभासद हरीश तिवाड़ी ने बताया कि काफी समय से राशन डीलर के विरुद्ध लोगों की शिकायतें आ रही थीं. राशन कार्ड धारकों का कहना है कि डीलर महिलाओं से अभद्रता से भी पेश आता है. उन्होंने कहा कि अगर उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की जाएगी.