उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान, ऐसी होगी ट्रेनिंग - Basic Computer Literacy Course Program

प्रदेश में एक कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी वर्कर्स को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया जा रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने इंडिगो और एसआरएफ जैसी निजी संस्थाओं के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की है. डोईवाला ब्लॉक में पहले चरण में 333 आंगनबाड़ी वर्कर को प्रशिक्षण दिया जाएगा .

Anganwadi Worker news
डोईवाला आंगनबाड़ी वर्कर

By

Published : Nov 2, 2020, 3:50 PM IST

देहरादून:आधुनिकता के दौर में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी वर्कर को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज से जोड़ने के लिए इंडिगो और एसआरएफ जैसी निजी संस्थाओं के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की है, जिसके तहत एक हाईटेक बस में आंगनबाड़ी वर्कर के लिए बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स कार्यक्रम शुरू किया गया है.

बता दें, आंगनबाड़ी वर्कर को यह कोर्स डोईवाला और रायपुर ब्लॉक में चलाया जाना है, जिसके तहत आज से डोईवाला ब्लॉक में पहले चरण के तहत 333 आंगनबाड़ी वर्कर को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है. बाल विकास परियोजना अधिकारी डोईवाला अंजू डबराल गौड़ के मुताबिक इस बेसिक कंप्यूटर कोर्स से आने वाले समय में आंगनबाड़ी वर्कर को कंप्यूटर का इस्तेमाल करने में आसानी होगी. साथ ही बिना किसी की मदद लिए वो खुद ही कंप्यूटर से जुड़ा अपना काम कर सकेंगी.

महिला एवं बाल विकास विभाग ने शुरू किया प्रशिक्षण कार्यक्रम.

आंगनबाड़ी वर्कर को यह बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स एक हाईटेक बस में कराया जा रहा है, जो बाहर से देखने पर तो आपको एक बस ही दिखेगी, लेकिन जब आप इसके अंदर प्रवेश करेंगे तो यह आपको एक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर के समान नजर आएगा.

एसआरए फाउंडेशन के कार्यक्रम अधिकारी सौरभ शुक्ला ने ईटीवी भारत से बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर को बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स कराने के लिए इस बस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि बस को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है. ऐसे में भविष्य में यदि किसी अन्य स्थान पर आंगनबाड़ी वर्कर को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देना होगा, तो वहां अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पढ़ेगी.

आंगनबाड़ी वर्करों के लिए शुरू किया गया यह कार्यक्रम 3 महीनों का है, जिसके तहत डोईवाला ब्लॉक की 333 आंगनबाड़ी वर्कर्स को 20-20 के बैच में बांटकर प्रति बैच एक सप्ताह का निःशुल्क बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स कराया जाएगा .

पढ़ें- खुशखबरी: सरकार ने उपनल के जरिये खोले रोजगार के द्वार, बढ़ी रजिस्ट्रेशन की संख्या

वहीं, आंगनबाड़ी वर्कर भी इस बेसिक कंप्यूटर कोर्स के शुरू होने से खुश और उत्साहित भी हैं. आंगनबाड़ी वर्कर का कहना है कि आज के दौर में कंप्यूटर का ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है. ऐसे में अब जब वह ये कंप्यूटर कोर्स कर रही हैं, तो इससे उन्हें आने वाले समय में काफी लाभ होगा. साथ ही वह अपने बच्चों को भी कंप्यूटर के उपयोग के बारे में बारे बेहतर तरह से बता सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details