उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थामा कांग्रेस का दामन - उत्तराखंड कांग्रेस

देहरादून में आज कई महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इन महिलाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन से जुड़ी महिलाएं शामिल थी. कांग्रेस में शामिल होने वाली महिलाओं ने कहा उन्होंने विचारधारा से प्रेरित होकर कांग्रेस का दामन थामा है.

Etv Bharat
देहरादून में कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थामा कांग्रेस का दामन

By

Published : May 7, 2023, 9:03 PM IST

Updated : May 8, 2023, 7:32 AM IST

देहरादून में कई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने थामा कांग्रेस का दामन

देहरादून: रविवार को कांग्रेस भवन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ सेविका/ मिनी कर्मचारी संगठन से जुड़े कई महिलाओं ने कांग्रेस का दामन थामा. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने महिलाओं को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई.

आज ही के दिन कांग्रेस मुख्यालय में नवनियुक्त महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा ने भी कार्यभार ग्रहण किया था. इस मौके पर करन माहरा ने कहा आज कुछ नौजवानों और महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. उन्होंने भाजपा से क्षुब्ध होकर कांग्रेस ज्वाइन करने का निर्णय लिया, क्योंकि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा की महिला विंग की चुप्पी साधे जाने से यह महिलाएं नाराज हैं. उन्होंने कहा महिलाएं ये चाहती हैं कि कांग्रेस के साथ मिलकर मातृशक्ति की रक्षा के लिए आगे आएं.

पढ़ें-देहरादून में drunk and drive पड़ेगा महंगा, निगरानी के बनाई गई 4 टीमें

करन माहरा ने कहा दिल्ली के जंतर मंतर में महिला खिलाड़ी धरने पर बैठी हुई हैं, लेकिन, सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा जिस तरह से भाजपा सरकार आरोपों में घिरे सांसद को बचाने में किसी प्रकार की कोई कोई कसर नहीं छोड़ रही है, उसी प्रकार उत्तराखंड प्रदेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा वीआईपी को बचाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कांग्रेस द्वारा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की इस लड़ाई से प्रेरित होकर महिलाओं और नौजवानों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.

पढ़ें-King Charles III ताजपोशी : ब्रिटेन के शाही परिवार का मसूरी से है खास नाता, 'राजा' की ताजपोशी पर भेजा गया बधाई संदेश

Last Updated : May 8, 2023, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details