उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल, आत्मदाह की दी चेतावनी - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा नेगी

मानदेय बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गांधी पार्क के बाहर धरना दिया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 18 हजार रुपये मानदेय करने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने आज रात 12 बजे तक सीएम धामी से मुलाकात न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Oct 14, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 9:21 PM IST

देहरादूनःमानदेय बढ़ाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के गांधी पार्क के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मुलाकात किए जाने की जिद पर अड़ी रहीं.

मानदेय बढ़ाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर गुरुवार को देहरादून के गांधी पार्क के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार से आदेश पर सरकार के सभी विभागों के योजनाओं के जरिए अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनका मानदेय 18 हजार रुपए कर दिया जाए.

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल

रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की मांग कर रही हैं. लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में उन्हें मानदेय बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ेंः आंगनबाड़ीस्कूटी में बैग छोड़कर मिठाई खरीदने गई महिला डॉक्टर, लैपटॉप समेत उड़ा ले गया चोर

कार्यकर्ता एसोसिएशन से जुड़ी प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज रात 12 बजे तक उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जाएगा तो आगे हम आत्मदाह जैसा कदम भी उठा सकते हैं.

Last Updated : Oct 14, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details