देहरादून:मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी वर्करों ने समान कार्य के लिए समान मानदेय दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की. इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों ने 6 सूत्रीय मांग पत्र भी केबिनेट मंत्री को सौंपा.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी वर्करों को उनकी सभी 6 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह इन सभी विषयों पर शासन स्तर पर प्राथमिकता से चर्चा करेंगी.