देहरादून: मानदेय बढ़ोत्तरी समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार सात सितंबर को आंगनबाड़ी सेविका और मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसके बाद महिलाएं वहीं पर धरना देने लगीं.
इससे पहले देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से आईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांधी पार्क में एकत्रित हुईं और वहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा में संगठन के पदाधिकारियों समेत विभिन्न जिला व ब्लाक स्तर पर नेतृत्व कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया गया.
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पूर्व में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया था कि उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा, लेकिन सरकार ने आज तक उनकी मांग पूरी नहीं की है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर उनकी अनदेखी का आरोप भी लगाया.