देहरादूनःसुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद जहां प्रदेश के हर विभाग में पदोन्नतियां बहाल हो चुकी हैं, लेकिन आंगनबाड़ी वर्कर अभी भी पदोन्नति से वंचित हैं. प्रदेश में तकरीबन 37 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर कार्यरत हैं. जिन्हें अभी तक प्रमोशन नहीं मिल पाया है. जबकि, कई आंगनबाड़ी वर्कर तो रिटायर होने पर हैं.
बता दें कि, राज्य में बीते कई सालों से आंगनबाड़ी वर्कर अपनी सेवाएं दे रही है. साल 2012 में महिला बाल विकास विभाग ने पहली बार पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन उसमें भी कई तरह के अनियमितता सामने आई. हालांकि, कुछ आंगनबाड़ी के पदों में प्रमोशन हुआ था. जबकि, बाकी बची आंगनबाड़ी आज रिटायर होने पर हैं, लेकिन उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है.