उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्करों के प्रमोशन को लेकर जल्द प्रक्रिया होगी शुरू: रेखा आर्य - त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में करीब 37 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर कार्यरत हैं. जिन्हें अभी तक प्रमोशन नहीं मिल पाया है. वहीं, अब विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने प्रमोशन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.

dehradun news
रेखा आर्य

By

Published : May 29, 2020, 3:14 PM IST

Updated : May 29, 2020, 3:53 PM IST

देहरादूनःसुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद जहां प्रदेश के हर विभाग में पदोन्नतियां बहाल हो चुकी हैं, लेकिन आंगनबाड़ी वर्कर अभी भी पदोन्नति से वंचित हैं. प्रदेश में तकरीबन 37 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी वर्कर कार्यरत हैं. जिन्हें अभी तक प्रमोशन नहीं मिल पाया है. जबकि, कई आंगनबाड़ी वर्कर तो रिटायर होने पर हैं.

आंगनबाड़ी वर्करों को जल्द मिलेगा प्रमोशन.

बता दें कि, राज्य में बीते कई सालों से आंगनबाड़ी वर्कर अपनी सेवाएं दे रही है. साल 2012 में महिला बाल विकास विभाग ने पहली बार पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन उसमें भी कई तरह के अनियमितता सामने आई. हालांकि, कुछ आंगनबाड़ी के पदों में प्रमोशन हुआ था. जबकि, बाकी बची आंगनबाड़ी आज रिटायर होने पर हैं, लेकिन उन्हें पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है.

ये भी पढ़ेंःEXCLUSIVE: UN में सम्मान पाने वाली मेजर सुमन के परिवार से खास बातचीत

विभागीय मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि आंगनबाड़ी वर्करों के प्रमोशन को लेकर जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए वो सचिव बाल विकास से वार्ता करेंगे. जिसके बाद आंगनबाड़ी वर्करों को इसका लाभ दिया जाएगा. वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि बीते कई दशकों से एक ही पद पर काम कर रही आंगनबाडी वर्करों को उनका सम्मान मिलना चाहिए और ससम्मान उनका रिटायरमेंट होना चाहिए.

Last Updated : May 29, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details