उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना योद्धा की तरह काम कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, पुलिस और सामाजिक संस्थाएं भी पीछे नहीं - Anganwadi workers in Uttarakhand

कोरोनाकाल में हर कोई अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद करने में लगा है. कोरोना से जंग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अहम भूमिका निभा रही हैं. वहीं, पुलिस और कुछ संस्थाएं भी लगातार जरुरतमंदों तक पहुंचकर मदद पहुंचा रही हैं.

anganwadi-workers-are-playing-an-important-role-in-corona-period
कोरोनाकाल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां निभा रही अहम भूमिका

By

Published : May 21, 2021, 8:32 PM IST

Updated : May 22, 2021, 1:55 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी की जंग में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी योगदान काफी महत्वपूर्ण देखा जा रहा है. होम आइसोलेशन संक्रमित मरीजों की मेडिकल किट तैयार करने से लेकर अपने-अपने इलाके में सर्वे के आधार पर घर-घर जाकर स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार करने के साथ ही प्रत्येक माह राशन वितरण का कार्य सराहनीय भूमिका के रूप में है.

प्रतिदिन होम आइसोलेशन मरीजों 1000 मेडिकल किट तैयार

देहरादून मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन 14 सदस्यों की दो अलग-अलग आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम द्वारा होम आइसोलेशन मरीजों के लिए प्रतिदिन 800 से 1000 मेडिकल की तैयारी कर रही है. इन मेडिकल किट में अलग-अलग दवाइयां,मास्क, सैनिटाइजर, फ़ीवर थर्मामीटर सहित एक फॉर्म और मेडिकल किट को इस्तेमाल करने का पर्चा शामिल है. स्वास्थ्य उपचार वाले मेडिकल किट में 10 तरह के आइटम्स उपलब्ध हैं. आवश्यक उपचार आइटम्स के इस मेडिकल किट को तैयार करने का कार्य बीते 21 अप्रैल 2021 से लगातार जारी है. देहरादून मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैयार होने वाले इन मेडिकल किट के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों कि प्रत्येक दिन 14 लोगों की टीम अलग-अलग टीम सप्ताह भर बदल बदल कर ड्यूटी निभा रही हैं.

कोरोना वॉरियर्स आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों इस तरह कर रहीं काम.

पढ़ें-'मददगार' राघव जुयाल ने कहा- उत्तराखंड के हालात बेहद खतरनाक, सोनू सूद ने एक कॉल पर दी प्रेरणा

कोविड-19 होम आइसोलेशन मरीजों के लिए उपलब्ध होने वाले मेडिकल किट के 10 आइटम

औषधि का नाम मात्रा तिथि सेवन तरीका
Tab Ivermectine 12mg 3/7/22 एक गोली सुबह रात को 3 दिन तक
Tab Azithromycin 500 mg 5/7/22 एक गोली सुबह नाश्ते के बाद
vit c with zinc 10mg 10/9/22 एक गोली सुबह शाम खाने के बाद 5 दिन तक
Tab paracetamol 509mg 10/4/22 बुखार आने पर एक गोली खाने के बाद
ट्रिपल लेयर मास्क 07
हैंड सैनिटाइजर 100ml
डिजिटल थर्मामीटर 1
पॉलिथीन बैग 1

मेडिकल किट की इस्तेमाल करने का चिकित्सक पर्चा.
होम आइसोलेशन मरीज के लिए एक फॉर्म, जिसमें अपेडट स्वास्थ्य की जानकारी डिटेल भरनी है.

घर-घर जाकर सर्वे के जरिये स्वास्थ्य उपचार की रिपोर्ट तैयार

कोविड-19 महामारी के दौरान आंगनबाड़ी महिला वर्कर अपने-अपने इलाके में सर्वे कर घर-घर जाकर परिवार वालों के स्वास्थ्य उपचार की रिपोर्ट तैयार कर रही हैं. किस परिवार के सदस्य को स्वास्थ्य की परेशानी है और किस तरह का उपचार लिया जा रहा है, इन सभी तरह की विस्तृत डिटेल रिपोर्ट तैयार कर आंगनबाड़ी कर्मचारी जिला स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट सबमिट करती हैं. उसी के आधार पर इस महामारी में कोविड-19 स्वास्थ्य उपचार की व्यवस्था बनायी जाती हैं

मातृशक्ति संस्था व पुलिस कर रही लोगों की मदद

कोरोना संक्रमण के दौरान उत्तराखंड पुलिस भी मिशन हौंसला के तहत लगातार लोगों की मदद कर रही है. आज मातृशक्ति संस्था व पुलिस ने 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. मसूरी शहर की माल रोड स्थित कुलड़ी पुलिस चैकी पर मिशन हौंसला के तहत पुलिस व मातृशक्ति संस्था ने चिन्हित किए गये जरूरतमंदों को राशन वितरित किया. मातृ शक्ति की अध्यक्ष स्मृति हरि ने कहा कि वे पिछले पांच मई से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे लोगों की सेवा कर रही हैं. वे लोगों को राशन सहित दवा, आक्सीजन, आक्सीजन कंस्टेªटर आदि वितरित कर रहे हैं.

पालिकाध्यक्ष ने बांटा राशन

वहीं, नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कोरोना संक्रमण में बेरोजगारी की मार झेल रहे रिक्शा कर्मियों को राशन वितरित किया. उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण से आम गरीब आदमी परेशान हैं ऐसे में वह स्वयं व सभासदों के सहयोग से संकल्प लिया है.

Last Updated : May 22, 2021, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details