देहरादून: उत्तराखंड की आंचल डेयरी के दुग्ध उत्पादों का स्वाद अब दुबई के लोग भी कर सकेंगे. जी हां, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आंचल डेयरी को एक्सपोर्ट लाइसेंस मिल गया है. जिसके बाद दुबई के एक बड़े एक्सपोर्ट ग्रुप ने आंचल डेयरी के मिल्क प्रोडक्ट्स को बड़े पैमाने पर आयात करने की पेशकश की है.
आंचल डेयरी के महाप्रबंधक मान पाल सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब आंचल डेयरी के दुग्ध उत्पादों को विदेश में निर्यात होने जा रहा है. वर्तमान में दुबई के एक एक्सपोर्ट ग्रुप के साथ आंचल डेयरी का करार हो चुका है. ऐसे में आंचल डेयरी के तमाम मिल्क प्रोडक्ट जल्द ही दुबई एक्सपोर्ट किए जाएंगे.
आंचल डेयरी को मिला एक्सपोर्ट लाइसेंस ये भी पढ़ें:रुद्रपुर की 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति' से PM मोदी का संवाद, बेकरी ग्रोथ सेंटर की ली जानकारी
हालांकि उत्तराखंड की तुलना में एक्सपोर्ट ड्यूटी समेत अन्य टैक्स लगने की वजह से यह डेयरी प्रोडक्ट दुबई में कुछ महंगे दामों में बेचे जाएंगे. बता दें कि दुबई के जिस एक्सपोर्ट ग्रुप के साथ आंचल डेयरी का करार हुआ है. यह एक्सपोर्ट ग्रुप उत्तराखंड से हिमालयी बकरों के 10 हजार किलो मीट आयात का कॉन्ट्रेक्ट पहले ही कर चुका है.
वहीं, अब इस एक्सपोर्ट ग्रुप और आंचल डेयरी के बीच भी करार हो चुका है. दुबई के एक्सपोर्ट ग्रुप की ओर से आंचल डेयरी के जिन डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग की जा रही है, उसमें पहाड़ी बद्री गाय का घी, पनीर, दही, फ्लेवर्ड मिल्क और चीज शामिल है. इन सभी डेयरी प्रोडक्ट्स को जल्द ही सितंबर माह के पहले सप्ताह तक दुबई एक्सपोर्ट किया जाएगा.