देहरादून: राजधानी में मेहुवाला के तुंतोवाला निवासी एक रिटायर्ड प्रिंसिपल ने डीआईजी से अपने बेटे-बहू की शिकायत की है. बुजुर्ग का आरोप है कि बेटे- बहू ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया है. इस कारण वो दर-दर भटकने को मजबूर हैं. 77 वर्षीय बुजुर्ग ने उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने उन्हें घर का कब्जा दिलाने का आश्वासन दिया.
रिटायर्ड प्रिंसिपल दर्शन सिंह ने बताया कि उनके बेटे का नाम परविंदर सिंह है. उसका विवाह 5 नवंबर 2008 को नेहा नाम की लड़की के साथ हुआ था, जो कि देहरादून की ही रहने वाली है. कुछ साल बाद उनकी बहू नेहा का व्यवहार उनके प्रति बदल गया. वो बात-बात पर उनसे लड़ाई करने लगी. ऐसे में उन्होंने परेशान हो कर अपने पुश्तैनी घर को अपने पुत्र परविंदर सिंह और उसकी पत्नी नेहा को सौंप दिया. इसके बाद दर्शन सिंह ने अपने बेटे और बहू को अपनी सभी चल और अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय पर्यटन मंत्री के आश्वासन से बंधी उम्मीद, वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग बोले-अनुमति दे सरकार