देहरादून: कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचे इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. देहरादून पुलिस भी लगातार बेसहारा और वरिष्ठ नागरिकों की मदद कर रही है.
थाना बंसत विहार क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक वरिष्ठ नागरिक आरएस रावत को घर से बैंक ले जाकर धनराशि दिलावाई गई. दून पुलिस का समर्पण देख रावत काफी प्रभावित हुए. उसके बाद उन्होंने अपनी इच्छा से 21-21 हजार रुपये प्रधानमन्त्री केयर फंड़ व मुख्यमन्त्री राहत कोष में जमा किये. बता दें कि लॉकडाउन के मद्देनजर डीआईजी द्वारा गठित पुलिस होम डिलिवरी सेल को 112 के माध्यम से सूचना दी गई थी.
यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में मरीजों की संख्या 37, देश में अब तक 414 की मौत
सूचना के अनुसार थाना बसन्त विहार क्षेत्र में निवास कर रहे 80 वर्षीय आरएस रावत निवासी जीएमएस रोड ने पुलिस से सहायत मांगी थी. उन्होंने पुलिस से एसबीआई बैंक से रुपये निकालने व आवश्यक खाद्य आपूर्ति की वस्तुओं को खरीदने के लिए सहायता मांगी थी. पुलिस सूचना मिलते ही रावत के घर पहुंची.
उसके बाद रावत को तुरंत सरकारी वाहन में बैठाकर पतंजलि स्टोर ले जाया गया. वहां पहुंचने पर उन्हें आवश्यक साम्रगी दिलवाई गई. उसके बाद उन्हें एसबीआई बैंक ले जाकर धनराशि दिलवाई गई. उन्होंने एसबीआई शाखा पर ही कुल 42 हजार रुपये कोरोना से लड़ाई के लिए दान कर दिये.