उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह सड़क पर आ धमका हाथी, विधानसभा अध्यक्ष के घर के पास की तोड़-फोड़

ऋषिकेश में आज सुबह एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ धमका. हाथी ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास के समीप एक गेट को तोड़ दिया. हाथी को देखकर वाहन चालकों और यात्रियों में हड़कंप मच गया.

elephant in rishikesh
गजराज

By

Published : Mar 5, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 12:58 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी में आज सुबह एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ धमका. सुबह-सुबह हाथी को देख मॉर्निंग वॉक करने वालों व वाहन चालकों की सांसें थम गई. हाथी को सड़क पर देख अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. हाथी ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास के समीप एक गेट को तोड़ दिया.

सुबह-सुबह सड़क पर आ धमका हाथी.

पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार के बजट को बीजेपी बताया बेहतरीन, कांग्रेस ने कहा- उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा बजट

प्रत्यक्षदर्शी दलित नेता दीपक जाटव ने बताया कि उन्होंने हाथी के सड़क पर आने की वन विभाग व पुलिस प्रशासन को दी. साथ ही लोगों को भी सड़क पर हाथी की होने की सूचना दी. जिससे कई लोगों की जान बच पाई.

सुबह-सुबह सड़क पर आया हाथी.

बताया जा रहा है कि एक दांत वाला हाथी राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क से होते हुए भरत बिहार पहुंचा, जिसके बाद हाथी विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के आवास से होते हुए सड़क पर आ धमका. हाथी ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास के समीप एक गेट को तोड़ दिया. वन विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंचती, तब तक हाथी राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में पहुंच गया था. यहां से हल्ला करके लोगों ने किसी तरह हाथी को जंगल की ओर भगाया.

Last Updated : Mar 5, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details