ऋषिकेश: थाना मुनि रेती क्षेत्र में एक विदेशी महिला ने एक युवक के खिलाफ ड्रग्स देकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मुनि की रेती प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि एक 37 वर्षीय विदेशी महिला ने थाना तपोवन के रहने वाले अभिनव राय (27) पर उसके साथ बलात्कार, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. अमेरिका मूल की महिला ने आरोप लगाया है कि अभिनव ने उसे कई बार अपने फ्लैट में बुलाकर धोखे से ड्रग्स दिया और साथ जबरन संबंध बनाये.
पढ़ें-उत्तराखंड: तीन सालों में पकड़ी गई 27 करोड़ की ड्रग्स, निशाने पर नौजवान