उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 200 लीटर लहन नष्ट की है.

vikasnagar
कोतवाली विकासनगर

By

Published : Feb 17, 2021, 12:58 PM IST

विकासनगर:शहर में पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 200 लीटर लहन नष्ट की है.

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के लिए दो थाना स्तर पर टीम गठित की गईं. इसी क्रम में उपनिरीक्षक कुंदन राम चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लखवाड़ कॉलोनी डाकपत्थर के एक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते हुए भट्टी से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से पुलिस को 10 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई है. पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने के लिए तैयार की गयी 200 लीटर लहन मौके पर नष्ट की गयी.

पढ़ें:लाठी-डंडों से युवक की पिटाई, VIDEO VIRAL होते ही पुलिस ने दो को किया अरेस्ट

एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि अभियुक्त कैलाश चंद्र पुत्र सुरजाराम निवासी लखवाड़ कॉलोनी चौकी डाकपत्थर थाना से भट्टी उपकरण वह 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. चौकीदार पत्र थाना विकासनगर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details