डोईवाला:बुल्लावाला में राजाजी रिजर्व टाइगर के जंगल में पार्क स्टाफ ने गश्त के दौरान दो आरोपियों को आग लगाकर शहद निकालते हुए देख लिया. यह आरोपी जंगल के बीच में लकड़ी की लुक बनाकर शहद निकाल रहे थे. पार्क स्टाफ ने एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठा कर भाग निकला. वहीं, मधुमक्खियों ने एक वनरक्षक को डंक मार दिया.
फॉरेस्टर ब्रह्मानंद सती ने बताया कि 18 अप्रैल को जब वह पार्क क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उस समय जंगल में धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. जब वह मौके पर पहुंचे तो दो आरोपी आग लगाकर शहद निकाल रहे थे. पार्क स्टाफ को देखते हुए दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. एक आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया जबकि दूसरा भाग निकला. पकड़े गए आरोपी की पहचान अफजल पुत्र मोहम्मद हनीफ बुल्लावाला के रूप में हुई है. दूसरे आरोपी की पहचान की जा रही है.