उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी टाइगर रिजर्व में आग लगाकर चुरा रहे थे शहद, एक को पकड़ा - राजाजी टाइगर रिजर्व में शहद की चोरी

डोईवाला के बुल्लावाला में राजाजी रिजर्व टाइगर में पार्क स्टाफ गश्त पर था. इस दौरान दो आरोपियों को आग लगाकर शहद निकालते हुए पकड़ा गया. ये आरोपी जंगल के बीच में लकड़ी की लुक बनाकर शहद निकाल रहे थे.

doiwala
doiwala

By

Published : Apr 19, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 1:14 PM IST

डोईवाला:बुल्लावाला में राजाजी रिजर्व टाइगर के जंगल में पार्क स्टाफ ने गश्त के दौरान दो आरोपियों को आग लगाकर शहद निकालते हुए देख लिया. यह आरोपी जंगल के बीच में लकड़ी की लुक बनाकर शहद निकाल रहे थे. पार्क स्टाफ ने एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि दूसरा आरोपी मौके का फायदा उठा कर भाग निकला. वहीं, मधुमक्खियों ने एक वनरक्षक को डंक मार दिया.

टाइगर रिजर्व से शहद की चोरी.

फॉरेस्टर ब्रह्मानंद सती ने बताया कि 18 अप्रैल को जब वह पार्क क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उस समय जंगल में धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. जब वह मौके पर पहुंचे तो दो आरोपी आग लगाकर शहद निकाल रहे थे. पार्क स्टाफ को देखते हुए दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की. एक आरोपी को उन्होंने पकड़ लिया जबकि दूसरा भाग निकला. पकड़े गए आरोपी की पहचान अफजल पुत्र मोहम्मद हनीफ बुल्लावाला के रूप में हुई है. दूसरे आरोपी की पहचान की जा रही है.

पढ़ें:सीएम तीरथ ने बुलाई आपात बैठक, कोरोना की स्थिति को लेकर दिए सख्त निर्देश

वन आरक्षी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर उड़ रही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के बाद ठीक होने के बाद डोईवाला कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर तहरीर दी है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details