उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमूल और मदर डेरी ने बढ़ाए दूध के दाम, डेरी मालिक दे रहे ये प्रतिक्रिया - dehradun milk news

अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतें आज से बढ़ा दी है. वहीं राजधानी में भी आज दूध डेयरियों ने बढ़ी हुई कीमतों से ही दूध के पैकेटों को बेचा.

etv bharat
अमूल ने 27 से 28 तो डेयरी ने 26 से 27 रुपए बढ़ाए दूध के दाम

By

Published : Dec 15, 2019, 3:19 PM IST

देहरादून: अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतें आज से बढ़ा दी है. जहां पूरे भारत में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं राजधानी में भी आज दूध डेयरियों ने बढ़ी हुई कीमतों से ही दूध के पैकेटों को बेचा. आज से अमूल गोल्ड 500 ग्राम पाउच की कीमत 27 से बढ़कर 28 रुपए हो गई, तो वहीं मदर डेयरी के 500 ग्राम पाउच के दाम 26 से बढ़कर 27 रुपए हो गये हैं. दूध डेयरी मालिक की मानें तो कंपनी सिर्फ अपना फायदा देख रही है.

अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

अमूल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मुंबई, अहमदाबाद सहित पूरे भारत में 15 दिसंबर से दूध की कीमतें 2 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ाने का फैसला लिया था. रविवार से आधा लीटर वाले फुल क्रीम अमूल गोल्ड दूध के दाम बढ़कर 28 रुपए और अमूल ताजा के आधा लीटर के दाम 21 से बढ़कर 22 रुपए हो गए हैं.

ये भी पढ़े :पौड़ी: खाई में गिरा विवि कर्मचारी, इलाज के दौरान मौत

वहीं दूध डेयरी मालिक राजेंद्र प्रसाद का कहना है की अमूल और मदर डेयरी के पाउच की कीमतें आज से 2 रुपए बढ़ गए है. कंपनी लगातार दूध के रेट बढ़ा रही है. लेकिन दुकानदारों और ग्राहकों के बारे में नहीं सोच रही है. दूध के बढ़ती कीमतों के कारण दुकानदारों को जवाब देना पड़ रहा है. वहीं सरकार 4 प्रतिशत का फायदा बता रही है, लेकिन हमें कुछ नहीं मिल रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details