देहरादून: अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतें आज से बढ़ा दी है. जहां पूरे भारत में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं राजधानी में भी आज दूध डेयरियों ने बढ़ी हुई कीमतों से ही दूध के पैकेटों को बेचा. आज से अमूल गोल्ड 500 ग्राम पाउच की कीमत 27 से बढ़कर 28 रुपए हो गई, तो वहीं मदर डेयरी के 500 ग्राम पाउच के दाम 26 से बढ़कर 27 रुपए हो गये हैं. दूध डेयरी मालिक की मानें तो कंपनी सिर्फ अपना फायदा देख रही है.
अमूल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मुंबई, अहमदाबाद सहित पूरे भारत में 15 दिसंबर से दूध की कीमतें 2 रूपए प्रति लीटर तक बढ़ाने का फैसला लिया था. रविवार से आधा लीटर वाले फुल क्रीम अमूल गोल्ड दूध के दाम बढ़कर 28 रुपए और अमूल ताजा के आधा लीटर के दाम 21 से बढ़कर 22 रुपए हो गए हैं.