उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देंगे बिग बी, करेंगे रियलिटी शो - state government will pay it Rs 12.81 crore

शुक्रवार को हुई उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी. वहीं, शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट में लिये गए निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने लिए साथ ही यहां के साहसिक पर्यटन को प्रचार प्रसार करने के लिए 100 एपिसोड की एक रियलिटी शो उत्तराखंड में शूट किया जाएगा.

ETV BHARAT
महानायक अमिताभ बच्चन

By

Published : Jan 16, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 9:19 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पर्यटन और एडवेंचर को बढ़ावा देने के लिए तैयार किए जा रहे 100 एपिसोड के एक रियलिटी शो को बॉलीवुड के किंग अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. इस शो के लिए उत्तराखंड सरकार ने स्पॉन्सरशिप के लिए मैसर्स जम्पिंग टोमैटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 12 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है.

बीते दिन हुई मंत्रिमंडल बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साथ ही यहां के साहसिक पर्यटन को प्रचार-प्रसार करने के लिए 100 एपिसोड की एक वेब सीरीज रियलिटी शो उत्तराखंड में शूट किया जाएगा. जिसे आगामी 1 साल तक कई अलग-अलग चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस रियलिटी शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. जिसमें उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य यहां की अद्भुत सुंदरता और एडवेंचर को देश दुनिया के सामने लाया जाएगा.

उत्तराखंड सरकार ने इस रियलिटी शो की स्पॉन्सरशिप के लिए मैसर्स जम्पिंग टोमैटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 12 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही इसको लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में 17 प्रस्ताव पास, बुनाई एवं सिलाई मजदूरी दरों में 50 प्रतिशत वृद्धि

फिलहाल उत्तराखंड पर्यटन विभाग को इस शो के बारे में अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि सूचना विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में इस शो को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी. जिसके बाद इस शो को लेकर अधिक जानकारी सामने आ पाएगी.

Last Updated : Jan 16, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details