उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देर रात RRR फिल्म देखने रामा पैलेस पहुंचे अमिताभ बच्चन, सिनेमाहाल संचालक ने किया स्वागत - film good bye shooting

बीती देर रात अमिताभ बच्चन साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR को देखने ऋषिकेश के रामा पैलेस पहुंचे. इस दौरान अमिताभ बच्चन का रामा पैलेस पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन 'गुड बाय' फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Mar 31, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Mar 31, 2022, 11:27 AM IST

ऋषिकेश:बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों 'गुड बाय' फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. फिल्म की शूटिंग हरिद्वार और ऋषिकेश के कई लोकेशन पर की जा रही है. बीती देर रात अमिताभ बच्चन साउथ की सुपरहिट फिल्म RRR को देखने ऋषिकेश के रामा पैलेस पहुंचे. अमिताभ बच्चन के रामा पैलेस पहुंचने पर सिनेमा हॉल के मालिक अशोक गोयल व उनके पुत्र हिमांशु गोयल ने उनको स्वागत किया.

अमिताभ बच्चन बड़े ही गुपचुप तरीके से फिल्म को देखने के लिए रामा पैलेस पहुंचे थे. फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल रवाना हो गए. हालांकि, इस दौरान बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक रामा पैलेस के आसपास मौजूद रहे. सभी लोग अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने को बेताब दिखे.

देर रात रामा पैलेस पहुंचे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में स्थित आनंदा होटल में ठहरे हैं. आनंदा होटल वीवीआईपी के बीच अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए अलग पहचान रखता है. देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां समय-समय पर यहां ठहरते रहे हैं. ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के चलते आनंदा से ऋषिकेश का खूबसूरत व्यू देखने लायक होता है. 47 साल बाद ऋषिकेश और आसपास की लोकेशन पर शूटिंग करने के लिए अमिताभ बच्चन यहां आए हैं.
पढें-फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अमिताभ, बोटिंग का उठाया लुत्फ

बीते दिनों महानयक अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर दो फोटो शेयर की थीं. फोटो में अमिताभ बच्चन गंगा में नाव पर सवार हैं और पीछे से ऋषिकेश का नजारा दिख रहा है. 26 मार्च से यानी फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग शुरू हो गई थी. फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के साथ ही अन्य कई लोकेशन पर होनी है. फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में हैं, साथ ही फिल्म में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी हैं.

Last Updated : Mar 31, 2022, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details