देहरादून: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई है. अबतक अतिवृष्टि के कारण प्रदेश में 50 से ज्यादा लोग असमय ही अपनी जा गंवा चुके हैं. बारिश के कारण अभी भी कई जगहों पर हालात ठीक नहीं है. लिहाजा, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रशासन और राहत बचाव टीम का रेस्क्यू अभियान जारी है. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज देर रात उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वो बीते दिनों हुई उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह रात 11:40 पर देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से वो सीधे देहरादून राजभवन आएंगे. अगले दिन सुबह कुमाऊं परिक्षेत्र में भीषण आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे. आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व डीजीपी सहित संबंधित आलाधिकारियों के साथ आपदा के नुकसान पर केंद्रीय सहायता के लिए समीक्षा भी करेंगे.
शाह का कार्यक्रम:
- गृह मंत्री अमित शाह बुधवार रात 9:55 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से आईएएफ एयरक्राफ्ट से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
- रात 11:40 बजे अमित शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
- रात 11:45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगे.
- रात 12:15 बजे अमित शाह राजभवन पहुंचेंगे, यहां रात्रि विश्राम करेंगे.
- अगले दिन सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
- सुबह 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
- 11:40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे.
- 11:45 से 12:45 बजे तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे.
- दोपहर 1 बजे शाह आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे.