देहरादून: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को देहरादून में थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारंभ किया. वहीं उन्होंने देहरादून के बन्नू ग्राउंड में जनता को संबोधित भी किया. अपने 30 मिनट के भाषण में अधिकतर समय उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा. अमित शाह के इस भाषण से साफ हो गया है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सीधी लड़ाई हरीश रावत से है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा वक्त नहीं है. जल्द ही चुनावों की तारीखों का एलान होने वाला है. ऐसे में उत्तराखंड के अंदर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है. शनिवार को देहरादून में जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने हरीश रावत को जमकर आड़े हाथों लिया.
पढ़ें-'उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी', कहा- कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, घपले, घोटाले का पर्याय
NH को नमाज पढ़ने के लिए खाली करवाया:अमित शाह ने हरीश रावत के कार्यकाल के दौरान शुक्रवार को छुट्टी कर ले और नेशनल हाईवे नमाज पढ़ने के लिए खाली करवाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को अपना स्टिंग ऑपरेशन भी देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस देवभूमि का विकास नहीं कर सकती है. उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई. कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में से एक उत्तराखंड है.