देहरादून: राजधानी के परेड ग्राउंड पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ये गठबंधन कभी सार्थक नहीं होगा. ममता, चंद्रबाबू नायडू और तेजप्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि कभी एक- दूसरे का मुंह न देखने वाले आज एक मंच पर खड़े हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य देश से गरीबी हटाओं, वहीं विपक्ष मोदी हटाने में जुटा हुआ है. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अगर मोदी का नाम न लेकर नारायण का नाम ले लेती तो जीवन सफल हो जाता.
महागठबंधन पर शाह का वार, कहा- दीदी को ऋषिकेश में, नायडू को हल्द्वानी में सुनेगा कौन? - महागठबंधन
महागठबंधन पर शाह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य देश से गरीबी हटाओ, वहीं विपक्ष मोदी हटाने में जुटा हुआ है. विपक्षी पार्टियां अगर मोदी का नाम न लेकर नारायण का नाम लें लेती तो जीवन सफल हो जाता.
पढ़ें-शाह बोले- डंके की चोट पर कहता हूं बनकर रहेगा राममंदिर, अपना स्टैंड क्लियर करें राहुल
उन्होंने महागठबंधन से जुड़े नेताओं को केवल एक राज्य का नेता करार देते हुये कहा कि उनकी पहुंच उत्तराखंड तक नहीं हैं. उनसे अधिक पहुंच तो बीजेपी का एक बूथ कार्यकर्ता की है जो अपने दम पर पहाड़ के एक-एक घर तक पहुंच रखता है. शाह ने कहा कि उन सभी बड़े नेताओं को हराकर तो बीजेपी का बूथ स्तर का नेता यहां तक पहुंचा है.
विपक्षी नेताओं पर करारा तंज कसते हुये बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कैसा लगेगा अगर महागठबंधन से चंद्रबाबू नायडू आकर हल्द्वानी में प्रचार करेंगे या ममता दीदी ऋषिकेश में रैली करती नजर आएंगी तो वहीं तेजप्रताप यादव केदारधाम पहुंचेंगे तो उन्हें सुनेगा कौन.
शाह ने कहा कि विपक्ष का एक होना ही हमारी ताकत है. हमें जातिवाद, परिवारवाद की पॉलीटिक्स बंद करनी है और एकता के साथ काम करना है. महागठबंधन पर प्रहार करते हुये अमित शाह ने कहा कि- हम कहते हैं- गरीबी हटाओ, भ्रष्टाचार-अंधेरा हटाओ, निरक्षरता हटाओ, बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ और वो कहते हैं मोदी हटाओ.