देहरादून:चुनावी मौसम में 30 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है. जिसे भाजपा मेगा इवेंट के रूप में महारैली आयोजित करने जा रही है. देहरादून में रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल मैदान में बीजेपी महारैली आयोजित करेगी. जिसके साथ ही भाजपा चुनावी शंखनाद भी करने जा रही है.
30 अक्टूबर को होने जा रहे महारैली में अमित शाह लाखों भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीयों को संबोधित कर चुनावी संग्राम का आगाज करेंगे. विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी कैंपेन को लेकर आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी पदाधिकारियों, सभी मंडलों के अध्यक्षों, महामंत्री और सभी मोर्चों के अध्यक्षों की उपस्थिति में तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई. प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को अमित शाह के उत्तराखंड दौरे की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही विभिन्न कार्यकर्ताओं को महारैली से संबंधित कार्यों का दायित्व दिया.