टिहरी के गंगी गांव में बर्फबारी में नृत्य देहरादून:उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है. हालत ये है कि उत्तराखंड के चारों धामों का तापमान मानइस में चला गया है. बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री में तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों ही माइनस में हैं. जबकि गंगोत्री का अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस है.
चारों धामों में माइनस में पहुंचा तापमान: उत्तराखंड के पहाड़ी जिले ठंड से कांप रहे हैं. बदरीधाम धाम में तो जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. बदरीनाथ धाम का आज के दोनों तापमान माइनस में हैं. धाम का अधिकतम तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान माइनस 18 डिग्री सेल्सियस है. ऐसे में यहां हर चीज जम जा रही है. इंसानों के लिए यहां टिक पाना बहुत मुश्किल है. उधर केदारनाथ धाम भी शीत तहर की चपेट में है. यहां अधिकतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माइनस 17 डिग्री सेल्सियस है. आज केदारनाथ में सबसे ज्यादा सर्दी है.
अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान शून्य से नीचे:इसके साथ ही सीमांत उत्तरकाशी जिले में स्थित चारधाम में से दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री में भी कड़क ठंड पड़ रही है. गंगोत्री में हालांकि यमुनोत्री के मुकाबले अधिकतम तापमान माइनस में नहीं गया है. लेकिन अधिकतम 1 डिग्री सेल्सियस तापमान शून्य से नीचे जाने के मुहाने पर है. गंगोत्री का न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस है. यमुनोत्री धाम की बात करें तो यहां तो अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान माइनस में चले गए हैं. यमुनोत्री का अधिकतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस है तो न्यूनतम तापमान माइनस 19 डिग्री सेल्सियस है.
बर्फबारी में झूम उठे घराती और बाराती:उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके अक्टूबर आखिरी सप्ताह से ही ठंड की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में यहां लोग इस ठंड के अभ्यस्त होते हैं. टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के गंगी गांव में एक बारात आई थी. शादी समारोह के दौरान ही बर्फबारी हुई तो ग्रामीण और बाराती बाहर निकलकर नाचने लगे. उत्तराखंडी लोकगीत पर बर्फबारी में बारातियों और घरातियों का नृत्य लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. रुई की तरह आसमान से गिरती बर्फ की फाहें और उसके नीचे उत्तराखंडी लोकगीत में नाचते लोग ये दृश्य जो भी देख रहा है, उसका मन भी वहां जाने को कर रहा है. वहीं सुबह जब स्कूल खुले तो काफी बर्फ गिर चुकी थी. स्कूल पहुंचे बच्चों ने बर्फ में खेलकर खूब आनंद लिया. बच्चे बर्फ के गोले बनाते देखे गए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा केदारनाथ धाम, देखें वीडियो