उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की CM से मुलाकात, उठाई ये मांग - देहरादून न्यूज़

कोरोना संकट के बीच आज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. उनके समक्ष 8 सूत्रीय मांग रखी.

dehradun
dehradun

By

Published : Apr 12, 2020, 8:02 PM IST

देहरादून: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रीतम सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की. उन्हें एक ज्ञापन सौंपा और अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की समस्या पर उनका ध्यान खींचा. कांग्रेस पार्टी की ओर से बताया गया कि राज्य सरकार को प्रदेश के बाहर फंसे छात्रों और रोजगार के लिए गये लोगों के बारे में सोचना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के कई स्थानों में उत्तराखंड राज्य के लोग फंसे हुए हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वो वापस अपने घरों की ओर नहीं आ पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड में फंसे गुजरात के यात्रियों की वापसी सुनिश्चित की गई थी, उसी प्रकार से राज्य सरकार लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छात्रों और अन्य लोगों की घर वापसी की व्यवस्था करने का कष्ट करें.

प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को आश्वस्त किया कि वर्तमान में पूरे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप है और इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है. ऐसे में प्रदेश के भीतर 35 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे मे कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कोरोना महामारी से बचाव के लिये किये जा रहे सभी प्रयासों मे कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

पढ़े: देहरादून IIP बना रहा WHO के स्टैंडर्ड वाला हैंड सैनिटाइजर, जानिए कहां हो रहा सप्लाई

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को सौपे गए ज्ञापन की मुख्य बातें:

  • पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों के बैंक ऋण में 1 वर्ष की छूट व ब्याज माफी की जाए.
  • गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किया जाए.
  • बिजली और पानी के बिलों में 2 माह की छूट दी जाए.
  • किसानों को लॉकडाउन के दौरान फसल कटाई के लिए छूट प्रदान की जाए.
  • ग्रामीण क्षेत्रों का सैनेटाइजेशन करने के साथ ही बिना राशन कार्ड वालों को राशन मुहैया कराया जाए.
  • निजी स्कूलों की तरफ से मांगी जा रही फीस पर रोक लगाई जाए.
  • कोरोना वॉरियर्स के मुफ्त इलाज और 50 लाख का बीमा किया जाए.
  • अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंडवासियों की सकुशल वापसी सुनिश्चित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details