देहरादून:देशभर में आज बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं नगर में भारी बारिश के बावजूद कैंट क्षेत्र में स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज पढ़ी गई. इस दौरान नमाजियों ने देश में अमन-शांति, भाईचारे और इंसानियत को लेकर दुआएं मांगी. नमाज पूरी होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को उत्साह से गले लगाकर ईद की मुबारक दी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.
शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने इस मौके पर संदेश देते हुए कहा कि हर धर्म समुदाय का इंसान एक ही मां बाप की औलाद है. ऐसे में सभी मजहबों के साथ भाई-चारा, अमन-शांति और इंसानियत बरकरार रखकर हमें सौहार्द पूर्ण माहौल में जिंदगी गुजर-बसर करनी चाहिए. शहर काजी ने कहा कि हमने दुआ की है कि हिंदुस्तान में अमन-शांति बनी रहे और देश की तरक्की के लिए सभी समुदाय के लोग आपसी प्रेम मोहब्बत का पैगाम देते हुए देश की उन्नति में अपना हाथ बढ़ाएं.