देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में शनिवार को अचानक शुरू हुआ बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी मुताबिक आज (9 मार्च) देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है, जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. हालांकि पार्टी की तरफ से अभीतक इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस समय उत्तराखंड की राजनीति में जो बड़ा घटनाक्रम चल रहा है, उस पर सब की नजर बना हुई है. वहीं सोमवार देर शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को पूरी सियासी घटनाक्रम की जानकारी. ये मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली है.
पढ़ें-आज मुख्यमंत्री आवास पर होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, CM त्रिवेंद्र करेंगे शक्ति प्रदर्शन
इसके अलावा सोमवार को संसद भवन में ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ संगठन महासचिव बीएस संतोष की पर्यवेक्षक रमन सिंह और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यत गौतम की रिपोर्ट पर मैराथन बैठक भी हुई. बता दें कि शनिवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यत गौतम अचानक देहरादून पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं के साथ बैठक की थी. जिसकी रिपोर्ट उन्होंने सोमवार को बीजेपी हाई कमान को सौंपी.