उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असरः झुलसा देने वाली गर्मी के बाद भी वीरान लच्छीवाला - वन विभाग को नुकसान

कोरोना वायरस की वजह से भारत ही नहीं दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार के सामने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना बड़ी चुनौती है.

डोईवाला:
डोईवाला:

By

Published : May 29, 2020, 3:48 PM IST

डोईवाला:गर्मियों में कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाला पिकनिक स्पॉट लच्छीवाला आज लॉकडाउन की वजह से वीरान है. सीजन में विभाग को लच्छीवाला से लाखों रुपए का राजस्व प्राप्त होता है. गर्मियों में यहां पर्यटकों को भीड़ लगी रहती है. लेकिन इस बार कोरोना के डर से अभी यहां वीरानी छाई हुई है.

वीरान लच्छीवाला

लच्छीवाला के बंद होने से न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा, बल्कि यहां पर्यटन से जुड़े सैंकड़ों व्यापारी भी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. यहां घने पेड़ों की शीतल छाया पर्यटकों को लुभाने का काम करती है. लच्छीवाला नेचर पार्क में हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा के अलावा ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की आदि के पर्यटक पहुंचते हैं. अप्रैल, मई और जून महीने में यहां रिकार्ड संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है.

पढ़ें-इस बार सादगी से होगी IMA की POP, कैडेट्स के परिजन नहीं होंगे शामिल

लच्छीवाला में रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि लॉकडाउन का असर सभी पर्यटन स्थलों पर पड़ा है. जब तक सरकार पर्यटन स्थलों को खोलने का आदेश नहीं देती है, तब तक लच्छीवाला भी बंद ही रहेगा. लच्छीवाला के बंद होने से वन विभाग को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details