देहरादून:लॉकडाउन के कारण इंसानों से साथ बेजुबान जानवरों को भी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को चारा नहीं मिल पा रहा है. ऐसे हालात में उत्तराखंड वन विभाग ने शहरी क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की है.
इस संबंध में प्रमुख वन संरक्षक जयराम ने प्रभागीय वनधिकारी राजीव धीमान को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं के चारे और पीने के पानी की व्यवस्था की जाए.
प्रमुख वन संरक्षक की तरफ से जो आदेश दिया गया है उसके अनुसार एक गाड़ी में भूसा और हरे घास की कूटी काटकर उन्हें आपस में मिलाया जाए और इसे शहर में जगह-जगह कट्टे बिछाकर आवारा पशुओं को चारा खिलाया जाए.