देहरादून:नगर निगम में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण कार्यालय आम जनमानस की सुरक्षा के मद्देनजर समय-समय पर बंद करना पड़ रहा है. इस अवधि में कार्यालय परिसर को सैनिटाइज करने का कार्य कराया जाता है. भारत सरकार और राज्य सरकार ने भी इस सम्बन्ध में समय-समय पर गाइडलाइन जारी की है. आम जनता को ध्यान में रखते हुए जनहित और जनता की सुविधा के लिए नगर निगम से सम्बन्धित निम्नलिखित कार्य के लिए और शिकायत के लिए अधिकारियों के नंबर जारी किये गए हैं, जिससे आम जनता को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आये.
1.डाॅ. कैलाश जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी 9412055329 (जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र)
2.डाॅ. आरके सिंह,वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी 7536804949 (सम्पूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था)
3.डाॅ. विवेकानन्द सती, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी 9837588587 (निराश्रित गो-वंश पशुओं और पशुओं एवं सुअर से सम्बन्धी शिकायत)
4.विनय प्रताप सिंह, कर अधीक्षक भूमि 7535039938 (अतिक्रमण से सम्बन्धी कार्य)
5.धर्मेश पैन्यूली, कर अधीक्षक भवन कर 9411714615 (भवन कर से सम्बन्धी कार्य)
6.रणजीत सिंह राणा, प्रकाश निरीक्षक 7983879220 (मार्ग सम्बन्धी कार्य)
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM