ऋषिकेश: प्रसिद्ध गायक एडम बॉयर के निर्देशन में अमेरिका से एक दल ऋषिकेश पहुंचा. इस दौरान दल के लोगों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात कर भारतीय संगीत और योग की विधा सीखने की इच्छा जाहिर की. साथ ही एडम बॉयर ने अपने एल्बम को अपने गुरू श्यामदास को श्रंद्धाजलि स्वरूप भेंट किया.
गौर हो कि दल के सदस्य ने अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में भी सहभाग कर भक्ति संगीत की प्रस्तुति देते रहे हैं. एडम बॉयर के सानिध्य में गायकों का दल प्रति वर्ष परमार्थ निकेतन आता है. गंगा के पावन तट पर आकर अपनी भक्ति संगीत साधना को और प्रखर करते हैं, साथ ही भारतीय संस्कृति को आत्मसात करते हैं. गायक एडम बॉयर के दल ने परमार्थ निकेतन में योग और ध्यान के सत्र में सहभाग किया. दल में अमेरिका में प्रशिक्षण दे रहे योग शिक्षक भी आए हुए हैं, जिन्होंने यहां पर रहकर भारतीय योग विधा को जानने के साथ ही समस्या का समाधान भी किया. एडम बॉयर एक प्रसिद्ध गायक हैं इनका पहला एकल कीर्तन एल्बम श्याम लीला है जिसमें भक्ति भाव से भरे कीर्तन गाए गए हैं. जिसे उन्होंने अपने गुरू श्यामदास को श्रंद्धाजलि के रूप में भेंट किया है.