उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बीच सड़क पर अमेरिकी महिला ने किया हंगामा, कई लोगों के साथ की अभद्रता - उत्तराखंड न्यूज

महिला की जानकारी अमेरिकी दूतावास को भेज दी गई है. पुलिस महिला के बारे में अभी जानकारी जुटा रही है कि वो कहां रुकी हुई थी और ऋषिकेश में क्या करने आई थी.

Rishikesh

By

Published : May 2, 2019, 5:40 PM IST

Updated : May 2, 2019, 6:06 PM IST

ऋषिकेश:मुनि की रेती थाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला ने राहगीरों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. महिला अमेरिका की रहने वाली बताई जा रही है. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने साथ ले गई.

पढ़ें- हेलीसेवा की टेंडर प्रक्रिया पर HC ने अग्रिम आदेश तक लगाई रोक, 7 मई को होगी सुनवाई

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मुनि की रेती थाना पुलिस को सूचना मिली कि रामझूला क्षेत्र में एक विदेशी महिला हंगामा कर रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब महिला को समझाने की कोशिश की तो वो नहीं मानी. इसके बाद पुलिस महिला को अपने साथ थाने ले गई लेकिन थाने में भी महिला ने पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं बताया और हंगामा जारी रखा. इसके बाद पुलिस ने महिला को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया.

अमेरिकी महिला का हंगामा

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के मुताबिक महिला का नाम फेरिस ब्रांडी मिचेल है, जो अमेरिका की रहने वाली है. महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं है. बुधवार को वह रामझूला क्षेत्र में घूम रही थी, इस दौरान उसने कुछ लोगों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया था. वह अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ थी.

पढ़ें- बाइक सवार लुटेरों ने व्यापारी से लूटे 4 लाख, CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस

महिला की जानकारी अमेरिकी दूतावास को भेज दी गई है. पुलिस महिला के बारे में अभी जानकारी जुटा रही है कि वो कहां रुकी हुई थी और ऋषिकेश में क्या करने आई थी. पुलिस का कहना है कि महिला की इस हालत के बावजूद भी अगर होटल, धर्मशाला या गेस्ट हाउस संचालक ने पुलिस को नहीं बताया है तो उनके खिलाफ भी सराय एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 2, 2019, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details