उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमेरिकी महिला और उसके बेटे में कोरोना की पुष्टि, क्वारंटाइन सेंटर में किया भर्ती - देहरादून मेडिकल कॉलेज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. देहरादून में अमेरिकी महिला और उसके बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद दोनों को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है.

dehradun
अमेरिकी महिला में कोरोना की पुष्टि

By

Published : Jun 14, 2020, 11:51 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच देहरादून में एक अमेरिकी मूल की महिला और उसके बेटे में करोना की पुष्टि हुई है. सैंपल पॉजिटिव आने के बाद महिला और उसके बेटे को एक होटल में क्वारंटाइन किया गया. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1785 हो गई है. जबकि 23 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

अमेरिकी महिला और उसके बेटे में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सैंपल पॉजिटिव आने के बाद फौरन महिला और उसके बेटे को दून मेडिकल कॉलेज भर्ती कराने की कोशिश की गई, लेकिन महिला ने दून अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला को एक होटल में क्वारंटाइन किया गया.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में 1785 पहुंचा कोरोना संक्रमितों आंकड़ा, 1077 ने जीती 'जंग'

बता दें कि इससे पहले भी एक अमेरिकी व्यक्ति में संक्रमण पाया गया था, जिसको इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,785 हो चुकी है, जबकि राज्य में अब तक 23 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

वहीं, प्रदेश के लिए अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड में 1,077 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं. प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने के ग्राफ में भी इजाफा हुआ है और अब हालात सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details