देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति को आसान करने की तैयारी की जा रही है. शिक्षा विभाग फिलहाल सेवा नियमावली में संशोधन के लिए काम कर रहा है. इस संशोधन के जरिए प्रवक्ताओं के पद पर आयु सीमा को करीब 6 से 7 साल तक बढ़ाए जाने की तैयारियां चल रही हैं. वहीं युवाओं को राहत देने की भी तैयारी की जा रही है.
उत्तराखंड में युवाओं को शिक्षा महकमे में नियुक्ति के लिए सेवा नियमावली में बदलाव किए जा रहे हैं. जिसके तहत विभिन्न पदों में युवाओं को राहत देने की तैयारी की जा रही है. जहां हिंदी प्रवक्ता पद पर वाराणसी से शास्त्री परीक्षा की अनिवार्यता खत्म करने की तैयारी हो रही है. वहीं, सहायक अध्यापक एलटी के लिए सी प्रमाण पत्र को भी मान्य करने जैसे संशोधन लाए जा रहे हैं.