देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उपाधीक्षकों को लेकर नया आदेश जारी किया है. इसके तहत पूर्व में किए गए तबादलों में कुछ के नाम पर संशोधन किया गया है तो कुछ पुलिस उपाधीक्षकों को नई जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा कुल 9 पुलिस उपाधीक्षकों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पिछले हफ्ते जिन पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए थे, उनमें अब कुछ बदलाव किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने नया आदेश जारी करते हुए चार पुलिस उपाधीक्षकों को अनुकंपा के आधार पर नई तैनाती दी है. भूपेंद्र सिंह धोनी को पूर्व में सहायक सेनानायक 31वीं पीएसी रुद्रपुर भेजा गया था. लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए उन्हें 46वीं पीएसी रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई है.
शिवराज सिंह को पहले 46वीं पीएसी दी गई थी, जबकि अब उन्हें सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर की जिम्मेदारी मिली है. राकेश रावत को पहले आईआरबी प्रथम रुद्रपुर भेजा गया था. लेकिन अब उन्हें सीबीसीआईडी सेक्टर देहरादून भेजा गया है. श्याम दत्त नौटियाल को पूर्व में सहायक सेनानायक 40 पीएसी की जिम्मेदारी मिली थी. लेकिन अब उन्हें सहायक सेनानायक एसडीआरएफ देहरादून भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःपुलिस विभाग में बंपर तबादले, 6 निरीक्षक और 51 उपनिरीक्षकों को किया इधर उधर
इसके अलावा अनुज कुमार को उत्तरकाशी से पौड़ी तबादला किया गया है. बहादुर सिंह चौहान को हरिद्वार से सहायक सेनानायक 40 पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है. नताशा सिंह को चमोली से हरिद्वार भेजा गया है. विमल रावत को रुद्रप्रयाग से उधम सिंह नगर भेजा गया और प्रमोद कुमार को रुद्रप्रयाग से चंपावत भेजा गया है. बताया जा रहा है कि अनुकंपा के आधार पर कुछ नाम को लेकर बदलाव किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के स्तर पर कुछ और बदलाव भी जल्द किये जा सकते हैं.