उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूर्यकांत धस्माना की फोटो लगी एंबुलेंस पोलिंग बूथ पर खड़ी मिली, पीठासीन अधिकारियों ने डाला 'पर्दा' - सूर्यकांत धस्माना की तस्वीर लगी एंबुलेंस

राजपुर विधानसभा सीट के मंगला देवी इंटर कॉलेज परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की फोटो लगी एंबुलेंस खड़ी मिली. पीठासीन अधिकारियों ने आनन-फानन में एंबुलेंस में लगी फोटो को ढक दिया है.

Suryakant Dhasmana photos Ambulance
सूर्यकांत धस्माना की फोटो लगी एंबुलेंस

By

Published : Feb 14, 2022, 1:10 PM IST

देहरादूनः राजपुर विधानसभा सीट में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है, लेकिन मंगला देवी इंटर कॉलेज परिसर में हंस कल्चरल सेंटर की ओर से जनता को समर्पित की गई एक एंबुलेंस खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही थी. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की तस्वीरें लगी हुई थी. मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में पीठासीन अधिकारियों ने एंबुलेंस में लगी तस्वीर को ढक दिया है.

दरअसल, हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले जी महाराज और माता मंगला की प्रेरणा से कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की देवभूमि मानव संसाधन विकास समिति एवं ट्रस्ट को एक एंबुलेंस भेंट की गई थी. यह एंबुलेंस पोलिंग बूथ पर खड़ी नजर आई. जिसमें सूर्यकांत धस्माना की फोटो नजर आ रही है. इस पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं कि चुनाव के दिन क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? जिसके बाद पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की तस्वीर को ढकने के आदेश दिए.

कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की फोटो लगी एंबुलेंस

ये भी पढ़ेंःडीडीहाट में पोलिंग बूथ के अंदर की फोटो फेसबुक में की अपलोड, युवक के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि सूर्यकांत धस्माना हालांकि कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, लेकिन मंगला देवी इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर वह मतदान करने पहुंचे थे. इस बार सूर्यकांत धस्माना की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. पार्टी ने उन पर दोबारा विश्वास जताते हुए उन्हें कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले उन्हें साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कैंट विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था. पूरे उत्तराखंड में सुबह 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान हुआ है और पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए लोगों का आना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details