देहरादूनः राजपुर विधानसभा सीट में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है, लेकिन मंगला देवी इंटर कॉलेज परिसर में हंस कल्चरल सेंटर की ओर से जनता को समर्पित की गई एक एंबुलेंस खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही थी. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की तस्वीरें लगी हुई थी. मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में पीठासीन अधिकारियों ने एंबुलेंस में लगी तस्वीर को ढक दिया है.
दरअसल, हंस कल्चरल सेंटर के संस्थापक भोले जी महाराज और माता मंगला की प्रेरणा से कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की देवभूमि मानव संसाधन विकास समिति एवं ट्रस्ट को एक एंबुलेंस भेंट की गई थी. यह एंबुलेंस पोलिंग बूथ पर खड़ी नजर आई. जिसमें सूर्यकांत धस्माना की फोटो नजर आ रही है. इस पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं कि चुनाव के दिन क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? जिसके बाद पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना की तस्वीर को ढकने के आदेश दिए.