देहरादून: राजधानी में कोविड कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस ने पूछताछ के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखे हैं. लेकिन ये पूछताछ और गहन चेकिंग उन मरीजों पर भारी पड़ सकती है, जो एंबुलेंस में सवार हैं. उन्हें बैरिकेडिंग से निकलने में काफी टाइम लग रहा है. ऐसे में कभी-कभी उनकी जान पर भी बन आती है. ऐसे ही एक मामला राजधानी देहरादून के निरंजनपुर सब्जी मंडी से सामने आया है.
दरअसल, शुक्रवार को चेकिंग की वजह से देहरादून के निरंजनपुर सब्जी मंडी पर जाम में एक एंबुलेंस फंस गई थी. एंबुलेंस ने रास्त मांगने के लिए सायरन भी बचाया, लेकिन न तो पुलिस और न ही अन्य लोगों ने इस और ध्यान दिया. एंबुलेंस में मौजूद मरीज की हालत गंभीर बनी हुई थी. ऐसे हालत में चालक जैसे-कैसे एंबुलेंस को जाम से निकालकर ले गया.