उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अम्बुलिफ्ट सेवा शुरू, दिव्यांग, बीमार और बुजुर्गों को मिलेगा फायदा - Dehradun Jolly Grant Airport

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अब अम्बुलिफ्ट सेवा भी शुरू कर दी गई है. अम्बुलिफ्ट की सुविधा से बीमार, दिव्यांग या बुजुर्ग व्यक्ति को सीधे विमान तक पहुंचाया जा सकेगा.वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से यह सेवा शुरू की गई है.

Jollygrant Airport Ambulance Service
जौलीग्रांट एयरपोर्ट

By

Published : Apr 8, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 9:42 AM IST

डोईवाला: जौलीग्रांट एयरपोर्ट का लगातार विस्तारिकरण हो रहा है. इसी कड़ी में एयरपोर्ट पर अब अम्बुलिफ्ट सेवा भी शुरू कर दी गई है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से यह सेवा शुरू की गई है. अम्बुलिफ्ट का फायदा दिव्यांग, बीमार व्यक्ति और बुजुर्गों को मिलेगा.

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि एएआई दिल्ली से 75 लाख रुपए की लागत से अम्बुलिफ्ट को जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 100 रुपये देकर इस अम्बुलिफ्ट का लाभ मिल सकेगा और दिव्यांग, बीमार ओर बुजुर्ग लोगों को सीधे हवाई जहाज तक पहुंचाया जाएगा.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अम्बुलिफ्ट सेवा.

पढ़ें-देहरादून एयरपोर्ट से हैदराबाद समेत 3 शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा, जानें फ्लाइट्स का शेड्यूल

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि पहले मरीजों को स्ट्रेचर, व्हीलचेयर के सहारे विमान तक पहुंचाया जाता था, जिसमें बीमार व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अम्बुलिफ्ट की सुविधा से बीमार, दिव्यांग या बुजुर्ग व्यक्ति को सीधे विमान तक पहुंचाया जा सकेगा, जिसका लाभ अब लोगों को मिलने लगेगा. वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से यह सेवा शुरू की गई है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 9:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details