उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजभवन में पहली बार मनाई गई अंबेडकर जयंती, राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि बाबा साहब ने अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के साथ-साथ महिलाओं को भी संवैधानिक अधिकार दिलाने का काम लिया है.

राज्यपाल ने अर्पित की बाबा साहब को श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 14, 2019, 4:56 PM IST

देहरादून:पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है. इसी कड़ी में राजभवन में पहली बार बाबा साहेब की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

पढ़ें- मलबा गिरने से केदारनाथ हाई-वे दो घंटे रहा बाधित, कड़ी मशक्कत के बाद सुचारू हुआ मार्ग

इस मौके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सभी प्रदेश वासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के साथ-साथ महिलाओं को भी संवैधानिक अधिकार दिलाने का काम लिया है.

राज्यपाल ने कहा कि बाबा साहेब समता, बंधुत्व और एकता की सीख आज से पहले अधिक प्रासंगिक है. उन्होंने ये भी कहा कि आज से हर साल राजभवन में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details