देहरादून: मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु (Chief Secretary Dr SS Sandhu) की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में स्वीडन में भारत के राजदूत/उच्चायुक्त तन्मय लाल, ताजिकिस्तान में विराज सिंह, पनामा में उपेन्द्र सिंह रावत, ब्रूनेई में आलोक अमिताभ डिमरी, केन्या में नामग्या खम्पा, अल्जीरिया में गौरव अहलूवालिया और स्लोवेनिया में नम्रता एस कुमार के साथ 'बिजनेस मीट' कार्यक्रम (Business Meet Program at Secretariat) आयोजित किया. इस अवसर पर शासन के उच्चाधिकारियों के साथ विभिन्न उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे.
मुख्य सचिव (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने 7 देशों के मिशन प्रमुखों का उत्तराखंड में स्वागत किया. मुख्य सचिव एसएस संधु ने कहा यह आयोजन विदेश में भारत के हितों को बढ़ावा दिए जाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म साबित होगा. उन्होंने कहा भारतीय राजदूत और उच्चायुक्त इस सम्मेलन के माध्यम से उत्तराखंड द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
पढे़ं-महार रेजीमेंट में पिता को याद कर भावुक हुए CM धामी, राठौर बंगला में बचपन की यादें ताजा की
मुख्य सचिव (Chief Secretary Dr SS Sandhu) ने कहा उत्तराखंड अभी एक नया राज्य है, अपने 22 वर्षों के सफर में प्रदेश ने इंडस्ट्री फ्रेंडली माहौल तैयार किया है. हम उद्योग को देश में सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करवा रहे हैं. उत्तराखंड की लोकेशन इंडस्ट्री की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है, जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से काफी करीब है. नए एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 2 घंटे की हो जाएगी. इसके साथ ही, प्रदेश में हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में अत्यधिक संभावनाएं बढ़ जाएंगी. उन्होंने कहा हम हाई एंड टूरिस्ट को भी आकर्षित करने के प्रयास कर रहे हैं. ऋषिकेश विश्वपटल पर इंटरनेशनल योगा कैपिटल के रूप में जाना जाता है, जो वेलनेस की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है.