ऋषिकेश:रायवाला थाना अंतर्गत कोविड-19 की बीमारी से यदि कोई मरीज पीड़ित होता है तो उसे एंबुलेंस के लिए अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यही नहीं बीमार पुलिसकर्मियों को भी आसानी से एंबुलेंस मिल सकेगी. इसके लिए थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत की पहल पर दो एंबुलेंस की व्यवस्था थाने में की गई है.
एक एंबुलेंस थाना परिसर में बीमार पुलिसकर्मियों के लिए, जबकि दूसरी रेलवे स्टेशन के पास कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को लाने ले जाने की सेवा देगी. एंबुलेंस के स्टाफ को रायवाला थाना परिसर में एक कमरा भी रहने के लिए उपलब्ध पुलिस ने करा दिया है.
पढ़ें-CM तीरथ से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सौंपा मांगों का ज्ञापन
थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि थाना अंतर्गत कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को कई बार एंबुलेंस नहीं मिलने के मामले भी सामने आए हैं. ऐसे में पुलिस ने मरीजों को सहूलियत देने के लिए अपनी ओर से एक एंबुलेंस की व्यवस्था करके रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कर दी है. हेल्पलाइन नंबर 7217541153 पर यदि कोई भी कोविड-19 से पीड़ित मरीज एंबुलेंस की डिमांड करता है तो उसे तत्काल एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी.