ऋषिकेश:उत्तराखंड के अमन शाह नेइंडियाज बेस्ट डांसर शो में अपना जलवा बिखेरा है. अमन शाह उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले हैं. बता दें कि विभिन्न क्षेत्रों में ऋषिकेश की प्रतिभाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं. कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में भी एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं देश के बड़े मंंचों पर अपना लोहा मनवा रहे हैं.
ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद - ऋषिकेश न्यूज
उत्तराखंड के अमन शाह ने इंडियाज बेस्ट डांसर शो में अपना जलवा बिखेरा है. अमन का कहना है कि उनके लिए शो में बने रहना एक बहुत बड़ी चुनौती है. क्योंकि अन्य प्रतिभागी पिछले कई महीनों से डांस के मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाते आ रहे हैं.
![ऋषिकेश: इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस, लोग कर रहे काफी पसंद aman](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8708016-thumbnail-3x2-aman.jpg)
अमन शाह
इंडियाज बेस्ट डांसर में अमन की धमाकेदार परफॉर्मेंस.
पढ़ें:देहरादून: नगर निगम का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोमवार को निगम रहेगा बंद
अमन के पिता प्रकाश शाह मुनि की रेती क्षेत्र में टूरिस्ट गाइड का काम करते हैं और माता गीता शाह गृहिणी है. उनका छोटा भाई कुनाल शाह भी डांस का शौकीन है. अमन के परिवार ने तीर्थनगरी समेत समस्त उत्तराखंड वासियों से उनके शो में बने रहने के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Last Updated : Sep 7, 2020, 2:19 PM IST