डोईवाला:पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश का अगर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में जाखन नदी में पानी के तेज बहाव के बाद वैकल्पिक मार्ग एक बार फिर बह गया है. मार्ग के लिए डाले गए पाईपों के ऊपर से तेज गति का पानी बह रहा है, जिससे एक फिर यातायात अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं, वैकल्पिक मार्ग के बहने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और यातायात को जल्द सुचारू करने के लिए काम में जुट गई है. इससे पहले 7 सितंबर को भी जाखन नदी में टूटे पुल के नीचे बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया था.