देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं उपनल कर्मियों के बाद आज से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत विभिन्न मिनिस्टीरियल कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. दरअसल, यह सभी कर्मचारी पदोन्नति की मांग को लेकर नंदा की चौकी स्थित विभागीय कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ चुके हैं. जिसकी वजह से आज पूरे दिन विभागीय कार्य भी प्रभावित रहा.
गौरतलब है कि मिनिस्टीरियल कार्मिकों की ओर से पहले पदोन्नति को लेकर 22 फरवरी तक आदेश जारी करने की मांग की गई थी. मगर इसके बावजूद अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसकी वजह से विभिन्न जिलों में कार्यरत 85 कर्मचारी खासे परेशान चल रहे हैं, जबकि अन्य विभागों में शासन के निर्देशों के तहत कार्मिकों की पदोन्नति की प्रक्रिया आठ माह पहले ही पूरी कर दी गई है.
पढ़ें-क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता