देहरादून: उत्तराखंड में शराब का सेवन करने वालों को 2 हफ्ते से ज्यादा का इंतजार करना होगा. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड में भी 3 मई तक शराब की दुकान नहीं खुलेंगी. उधर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन शराब मुहैया कराने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि लॉकडाउन को तीन हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी की जगह बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है. ऐसे में लॉकडाउन का आबकारी विभाग पर बेहद व्यापक असर हो रहा है. सबसे ज्यादा राजस्व देने वालों में शामिल आबकारी महकमे ने शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन पार्ट 2 में अगले 19 दिनों में भी शराब की दुकानों के बंद रखे जाने पर फैसला लिया गया है.